आप मेरे साजन हो ये बार – बार उपहार दे कर बताने की जरूरत नही है।
मेरे अनमोल जीवन के साथी हो आप ये आपको उपहार दे कर समझाने की ज़रूरत नही है।
इस प्यार की अनोखी कहानी मे ये सब रस्में निभाने की ज़रूरत नही है।
आप तो मेरी लिए वो खिलौना हो।
जिसके साथ मैं हर पल खेलना चाहती हूं।
प्यार की प्यारी मस्ती करना चाहती हूं।
आपकी सब बातों का क्या जवाब दूं ये सोचना चाहती हूं।
आप मेरी हर खुशी बनो ये बताना चाहती हूं।